नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अन सि यंग और इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी 950000 डॉलर ईनामी राशि के इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरूष फाइनल में पहुंच गए ।
इस सत्र में 11 खिताब जीत चुकी शीर्ष वरीयता प्राप्त गत चैम्पियन यंग ने महिला एकल सेमीफाइनल में थाईलैंड की पूर्व विश्व चैम्पियन रेचानोक इंतानोन को 21 . 11, 21 . 7 से हराया ।
दक्षिण कोरिया की इस खिलाड़ी का सामना अब दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी चीन की वांग झियि से होगा जिन्होंने तोक्यो ओलंपिक चैम्पियन चेन यू फेइ को 21 . 15, 23 . 21 से हराया ।
पुरूष एकल में तीसरी वरीयता प्राप्त क्रिस्टी ने सिंगापुर के पूर्व विश्व चैम्पियन लो कीन यू को 21 . 18, 22 . 20 से मात दी ।
अब उनका सामना कनाडा के विक्टर लेइ या चीनी ताइपै के लिन चुन यि से होगा ।
महिला युगल में जापान की युकी फुकुशिमा और मायु मत्सुमोतो ने दूसरी वरीयता प्राप्त मलेशिया की पीयरली तान और तिन्नाह मुरलीधरन को 21 . 16, 21 . 13 से हराया ।
चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त लियू शेंग शू और तान निंग और छठी वरीयता प्राप्त कोरिया की बाएक हा ना और ली सो ही के बीच महिला युगल सेमीफाइनल कुछ देर के लिये रोकना पड़ा जब चिड़िया के घोसले से कुछ कोर्ट पर गिरा ।
अधिकारियों ने मुआयना करने के बाद जगह को साफ कराया । लियू और तान ने यह मुकाबला 21 . 12, 17 . 21, 21 . 14 से जीता ।
पहली बार इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हो रहे इंडिया ओपन के दौरान वायु गुणवत्ता के स्तर, भीषण ठंड और स्वच्छता संबंधी शिकायतें लगातार मिलती रही है । अगस्त में यहीं विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप होनी है ।
भाषा मोना नमिता
नमिता