विज्क आन जी (नीदरलैंड), 17 जनवरी (भाषा) शतरंज में यह अपनी तरह की पहली घटना है जिसमें यहां टाटा स्टील मास्टर्स टूर्नामेंट के शुरूआती दौर की बाजियों को कुछ घंटों के लिए स्थगित करना पड़ा क्योंकि पर्यावरण सरंक्षण कार्यकर्ताओं ने कोयले के बड़े-बड़े ढेर लगाकर आयोजन स्थल के प्रवेश द्वार को अवरुद्ध कर दिया।
हालांकि आयोजन समिति ने तुरंत संज्ञान लिया और पहले दौर को कम से कम कुछ घंटों के लिए टालने का फैसला किया। प्रतिभागियों की संख्या काफी अधिक थी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के बाद ही हालात पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका।
टाटा स्टील मास्टर्स को 2011 में यह नया नाम मिला था। इससे पहले यह टूर्नामेंट ’कोरस टूर्नामेंट’ के नाम से जाना जाता था जिसका नाम एम्सटर्डम के पास स्थित इस तटीय शहर की एक स्टील कंपनी पर रखा गया था।
इस घटना ने टूर्नामेंट में पंजीकृत अधिकांश खिलाड़ियों को चौंका दिया।
आयोजकों ने पुष्टि की कि पूरे दिन का खेल प्रभावित नहीं होगा और कोयले के ढेर को हटाने के लिए तेजी से कार्रवाई की।
भाषा नमिता मोना
मोना