अंकिता रैना बनीं दुबई में आईटीएफ डबल्स चैंपियन, सीजन में तीसरा खिताब

अंकिता रैना बनीं दुबई में आईटीएफ डबल्स चैंपियन, सीजन में तीसरा खिताब

  •  
  • Publish Date - December 13, 2020 / 06:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

दुबई, 13 दिसंबर (भाषा) भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने यहां कैटरीन गोर्गोद्जे के साथ मिलकर अल हबटूर ट्राफी अपने नाम की जिससे कोविड-19 महामारी से प्रभावित 2020 सत्र में यह उनका तीसरा युगल खिताब है।

ये भी पढ़ें- रन विथ छत्तीसगढ़ का आयोजन, सुबह मंत्रियों ने लगाई दौड़, सीएम भूपेश …

भारत और जार्जिया की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने शनिवार को 100,000 डॉलर पुरस्कार राशि के हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट के फाइनल में स्पेन की अलियोना बोलसोवा जादोइनोव और स्लोवाकिया की काजा जुवान की जोड़ी पर 6-4 3-6 10-6 से जीत हासिल की।

अंकिता का यह सत्र का चौथा युगल फाइनल था लेकिन यह कैलेंडर की सबसे बड़ी ट्राफी थी क्योंकि इससे पहले उन्होंने जो दो खिताब जीते थे वो 25,000 डॉलर स्तर के थे।

ये भी पढ़ें- किसान आत्महत्या की घटनाओं पर सरकार को घेरेगी बीजेपी, विधायक दल की ब…

इस साल फरवरी में अंकिता ने तीन फाइनल में प्रवेश किया जिसमें से उन्होंने बिबियाने शूफ्स के साथ थाईलैंड के नोंथाबुरी में लगातार खिताब जीते थे और जोधपुर में हमवतन स्नेहल माने के साथ उप विजेता रही थीं।

शीर्ष 5 समाचार