अंकिता ने अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता

अंकिता ने अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता

अंकिता ने अपना पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: February 19, 2021 7:04 am IST

मेलबर्न, 19 फरवरी (भाषा) भारत की अंकिता रैना ने शुक्रवार को अपनी रूसी जोड़ीदार कैमिला रखिमोवा के साथ मिलकर फिलिप आइलैंड ट्राफी टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल का खिताब जीता जो उनका पहला डब्ल्यूटीए खिताब है।

अंकिता और कैमिला की जोड़ी ने फाइनल में अन्ना बिलिनकोवा और अनस्तेसिया पोटापोवा की रूसी जोड़ी को 2-6, 6-4, 10-7 से हराया।

इस जीत से 28 वर्षीय अंकिता डब्ल्यूटीए की युगल रैंकिंग में शीर्ष 100 में शामिल हो जाएगी। वह सानिया मिर्जा के बाद शीर्ष 100 में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनेंगी।

 ⁠

अंकिता ने शुक्रवार की जीत से पहले आईटीएफ युगल खिताब और डब्ल्यूटीए 125के सीरीज जीती थी।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में