अरामको कोरिया में प्रणवी संयुक्त 40वें, दीक्षा संयुक्त 52वें स्थान पर

अरामको कोरिया में प्रणवी संयुक्त 40वें, दीक्षा संयुक्त 52वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - May 11, 2025 / 05:51 PM IST,
    Updated On - May 11, 2025 / 05:51 PM IST

सियोल, 11 मई (भाषा) भारत की प्रणवी उर्स लगातार दूसरे दिन शुरुआती नौ होल में खराब प्रदर्शन के बाद अंतिम दौर में दो ओवर 74 के स्कोर से रविवार को यहां अरामको कोरिया गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त रूप से 40वें स्थान पर रहीं।

प्रणवी की हमवतन दीक्षा डागर ने भी तीन ओवर 75 के खराब प्रदर्शन से संयुक्त रूप से 52वां स्थान हासिल किया।

प्रणवी का कुल स्कोर पांच ओवर 221 जबकि दीक्षा का छह ओवर 222 रहा।

स्थानीय दावेदार ह्यो जू किम ने अंतिम दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से कुल सात अंडर के स्कोर से खिताब जीता।

किम ने चायरा तम्बुरलिनी (68) को दो शॉट से पछाड़ा।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

नमिता