Arch enemies Ashwin-butler, hooda-krunal will play for the same ipl team

अश्विन-बटलर से लेकर हुड्डा-कृणाल तक कभी एक दूसरे को देखकर खौलता था खून, अब खेलेंगे एक ही टीम से

अश्विन-बटलर से लेकर हुड्डा-कृणाल तक कभी एक दूसरे को देखकर खौलता था खून! Arch enemies Ashwin-butler, hooda-krunal

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : February 12, 2022/6:30 pm IST

बेंगलुरू: Arch enemies Ashwin-butler इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमों ने ऐसे खिलाड़ियों को साथ में मिला दिया है जो कभी एक दूसरे के साथ विवाद में घिरे थे जिनमें दीपक हुड्डा-कृणाल पंड्या के अलावा रविचंद्रन अश्विन-जोस बटलर शामिल हैं। आईपीएल 2022 की नीलामी के पहले दिन राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ रूपये में भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन को खरीदा और अब वह इंग्लैंड के बटलर के साथ टीम में होंगे। बटलर को राजस्थान ने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के साथ रिटेन किया है।

Read More: अब 12वीं पास भी शुरू कर सकेंगे मेडिकल व्यवसाय, नहीं होगी बीफार्मा की डिग्री की जरूरत, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

Arch enemies Ashwin-butler अश्विन और बटलर ने 2019 आईपीएल में रन आउट की घटना के बाद एक दूसरे से दूरी बना ली थी। यह घटना राजस्थान रॉयल्स के 25 मार्च को जयपुर में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ मैच के दौरान हुई थी जब अश्विन ने बटलर को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट कर दिया क्योंकि वह उनके गेंदबाजी करने से पहले ही क्रीज से बहुत आगे निकल आये थे।

Read More: अच्छी खबर! मात्र 580 रुपये में 1000 किमी की यात्रा कराएगी ये Electric SUV, जानें खूबियां

वहीं आल राउंडर हुड्डा पिछले साल बड़ौदा राज्य टीम के कप्तान कृणाल पंड्या के साथ झगड़े के बाद ‘बायो-बबल’ छोड़कर चले गये थे। संघ को भेजे गये ईमेल में हुड्डा ने कृणाल पर कई आरोप लगाये थे। हुड्डा ने कहा था कि कृणाल ने उन्हें खींचने की कोशिश की और चेताया था कि वह सुनिश्चित करेंगे कि वह कभी बड़ौदा के लिये नहीं खेल पायें। कृणाल पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद वह सैयद मुश्ताक अली ट्राफी शुरू होने से एक दिन पहले उप कप्तान हुड्डा होटल छोड़कर चले गये थे। इसके बाद संघ के सीईओ शिशिर हतंगड़ी ने मध्यक्रम बल्लेबाज के रवैये और टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर पर सवाल उठाये थे।

Read More: एजुकेशन हब के होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का कारोबार, पश्चिम बंगाल से बुलाई गई थी लड़कियां

हुड्डा को नयी आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5.75 करोड़ रूपये में जबकि कृणाल को 8.25 करोड़ में खरीदा है। हालांकि पिछले साल घरेलू टीम को छोड़ने के बाद हुड्डा को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिये भारतीय वनडे टीम में पदार्पण करने का मौका मिला। उन्हें 2017 में भारत की टी20 टीम में भी चुना गया था लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने शामराह ब्रुक्स (44) का महत्वपूर्ण विकेट झटका था और 25 गेंद में 29 रन का योगदान दिया था जब टीम ने एक समय 43 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे।

Read More: ‘तारक मेहता…’ की ‘सोनू’ ने बिकिनी में शेयर की बोल्ड फोटो, यूजर्स बोले- ‘तुम अब काफी बदल गई हो…’

 
Flowers