आर्सनल ने एस्टन विल्ला को 3-1 से हराया

आर्सनल ने एस्टन विल्ला को 3-1 से हराया

  •  
  • Publish Date - October 23, 2021 / 10:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

लंदन, 23 अक्टूबर (एपी) आर्सनल ने इस सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को एस्टन विल्ला को 3-1 से हराया।

आर्सनल ने शुरू से ही मैच में दबदबा बनाये रखा था और एक समय वह 3-0 से आगे था। जैकब रामसे ने 82वें मिनट में एस्टन विल्ला के लिये एकमात्र गोल करके हार का अंतर कम किया।

थॉमस पार्टी ने 23वें मिनट में आर्सनल की तरफ से पहला गोल किया जबकि पियरे एमरिक आबेमयांग ने मध्यांतर से ठीक पहले बढ़त दोगुनी कर दी। मिडफील्ड एमिली स्मिथ रोव ने 56वें मिनट में जवाबी हमले में तीसरा गोल दागा।

इस जीत से आर्सनल 14 अंकों के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गया है।

एपी पंत

पंत