आर्सेनल ने फुलहम को 3-0 से हराकर प्रीमियर लीग सत्र का आगाज किया

आर्सेनल ने फुलहम को 3-0 से हराकर प्रीमियर लीग सत्र का आगाज किया

  •  
  • Publish Date - September 12, 2020 / 02:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

लंदन, 12 सितंबर (एपी) विलियम सलीबा के शानदार खेल के दम पर आर्सेनल ने प्रीमियर लीग के नये सत्र के अपने शुरूआती फुटबॉल मुकाबले में फुलहम को 3-0 से करारी शिकस्त दी।

फ्रांस के विलियम हालांकि खुद कोई गोल नहीं कर सके लेकिन उनकी मदद से टीम ने तीनों गोल दागे।

कोविड-19 महामारी के कारण प्रीमियर लीग का सत्र एक महीने की देरी से शुरु हुआ है। इस मुकाबले को दर्शकों के बिना जैव-सुरक्षित माहौल में खेला गया ।

चेल्सी से आर्सेनल आये विलियम ने मैच के आठवें मिनट में ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनकी मदद से एलेक्जेंडर लकाजेट्टे ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी। इसके बाद मैगैब्रयल (49वें मिनट) और पियरे-एमरिक ऑबमेयांग (57वें मिनट) ने विलियम की मदद से गोल किये।

एपी आनन्द नमिता

नमिता

नमिता