चौथे वरीय सिद्धार्थ को हराकर आर्यन क्वार्टर फाइनल में

चौथे वरीय सिद्धार्थ को हराकर आर्यन क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - November 30, 2023 / 09:23 PM IST,
    Updated On - November 30, 2023 / 09:23 PM IST

कलबुर्गी (कर्नाटक), 30 नवंबर (भाषा) देश के शीर्ष जूनियर खिलाड़ी आर्यन शाह ने गुरुवार को यहां दूसरे दौर में चौथी वरीयता प्राप्त सिद्धार्थ रावत को उलटफेर का शिकार बनाकर आईटीएफ कलबुर्गी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

क्वालीफाइंग दौर में अच्छा प्रदर्शन करके मुख्य ड्रा में जगह बनाने वाले 18 वर्षीय आर्यन ने हार के कगार पर पहुंचने के बाद वापसी करके रावत को 4-6, 7-6 (4), 7-6 (3) से पराजित किया।

भारतीय खिलाड़ियों में आर्यन के अलावा पांचवीं वरीयता प्राप्त रामकुमार रामनाथन, छठी वरीयता प्राप्त ऋषभ अग्रवाल और मनीष सुरेशकुमार ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले अन्य खिलाड़ियों में जापान के दूसरे वरीय मात्सुदा रयुकी, उनके हमवतन रयोतारो तागुची और सीता वतनबे तथा ऑस्ट्रिया के सातवें वरीय डेविड पिचलर शामिल हैं।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर