काहिरा, 12 नवंबर (भाषा) आशी चौकसे और ओलंपियन अंजुम मौदगिल बुधवार को आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप के क्वालीफिकेशन में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।
आशी 15वें और अंजुम 17वें स्थान पर रहीं।
आशी ने 588 अंक जबकि अनुभवी अंजुम ने 587 अंक बनाए। प्रतियोगिता में तीसरी भारतीय ओलंपियन सिफत कौर सामरा 580 अंक के साथ 48वें स्थान पर रहीं।
नॉर्वे की जीनेट हेग डुएस्टैड आठ निशानेबाजों के फाइनल में 465.8 अंक बनाकर विश्व चैंपियन बनीं।
स्विट्जरलैंड की 17 वर्षीय एमिली जैगी ने 465.3 अंक के साथ रजत पदक जीता जो जूनियर विश्व रिकॉर्ड है। ब्रिटेन की सियोनैड मैकिन्टोश ने कांस्य पदक जीता।
भारत ने तीन स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य पदकों के साथ पदक तालिका में चीन के बाद अपना दूसरा स्थान बनाए रखा जबकि चीन के आठ स्वर्ण और कुल 15 पदक हैं।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, ईशा सिंह और राही सरनोबत बृहस्पतिवार को 25 मीटर पिस्टल के प्रीसिजन चरण में प्रतिस्पर्धा करेंगी।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर