PM Modi On Ashwin 500 test Wickets : अश्विन ने लिया अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी शुभकामनाएं..

PM Modi On Ashwin 500 test Wickets: रविचंद्रन अश्विन की इस सफलता पर पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर बधाई दी।

  •  
  • Publish Date - February 16, 2024 / 09:48 PM IST,
    Updated On - February 16, 2024 / 09:48 PM IST

ITI Bhilai launched

PM Modi On Ashwin 500 test Wickets : नई दिल्ली : गुजरात के राजकोट में इंडिया और इंग्लैण्ड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। अश्विन ने इंग्लैण्ड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का 500वां विकेट लिया।

read more : R Ashwin 500 test Wickets: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ अश्विन का नाम, 500वां विकेट लेते ही अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे 

ये विकेट लेते ही अश्विन ऐसा करने वाले दुनिया के 9वें गेंदबाज बन गए है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने के मामले में अश्विन भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज है। पूर्व दिग्गज भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले के नाम अभी भी भले ही सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हैं, लेकिन अश्विन ने 500वां विकेट लेकर उनका एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और नंबर-1 बन गए।

 

पीएम मोदी ने दी बधाई

अश्विन की इस सफलता पर पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया पर बधाई दी। उन्होंने लिखा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “रविचंद्रन अश्विन को 500 टेस्ट विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि पर बधाई! उनकी यात्रा और उपलब्धियां उनके कौशल और दृढ़ता का प्रमाण हैं। वह आगे और शिखर छूएं, इसके लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।”

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp