पाकिस्तान ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को हांगकांग को 155 रन से हराया । पाकिस्तान में पूल-ए के अपने अंतिम मैच मे ंहॉन्गकॉन्ग को 38 रनों पर ऑलआउट कर दिया। हॉन्गकॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में दो विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम 10.4 ओवर में 38 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की टी20 में यह सबसे बड़ी जीत है। उसकी पिछली बड़ी जीत वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में कराची स्टेडियम में 143 रन की थी। पाकिस्तान ने इस जीत के साथ ही सुपर-4 में अपनी जगह बनाई। वहां उसका पहला मुकाबला भारत से रविवार को होगा। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। भारत ने पिछले रविवार को उसे पांच विकेट से हराया था।