नई दिल्ली : Asia Cup 2022 india vs pakistan: एशिया कप 2022 का आगाज कल हो चुका है,लेकिन सभी के हिसाब से देखा जाए तो एशिया कप की असल शुरुआत आज होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। इसी बीच आज के मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम से जुड़ गए हैं।
Asia Cup 2022 india vs pakistan: दरअसल, कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद राहुल द्रविड़ ने खुद को आइसोलेट कर लिया था और इसी वजह से वो भारतीय टीम के साथ दुबई नहीं जा सके थे। लेकिन अब राहुल द्रविड़ कोविड-19 से उबरने के बाद टीम से जुड़ गए हैं। अब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण दोनों ड्रेसिंग रूम में दिखेंगे। लक्ष्मण को बीसीसीआई ने द्रविड़ के स्वस्थ होने तक एशिया कप के लिए अंतरिम कोच नियुक्त किया था।
Asia Cup 2022 india vs pakistan: राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के दुबई रवाना होने से पहले 21 अगस्त को कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था। इसके चलते वह बेंगलुरु में होम आइसोलेशन में रह रह रहे थे। बाद में द्रविड़ का दो बार आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया, जो निगेटिव निकला। इसके चलते द्रविड़ 28 अगस्त की शाम दुबई में भारतीय टीम के साथ जुड़ गए।
यह भी पढ़े : कभी भी श्री गणेश को अर्पित ना करें ये 5 चीजें, वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल
Asia Cup 2022 india vs pakistan: राहुल द्रविड़ का कोविड-19 पॉजिटिव होना टीम के लिए चिंता का सबब था, लेकिन अब उनका जुड़ना टीम इंडिया को फायदा पहुंचा सकता है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई सीरीज के बाद राहुल द्रविड़ भी ब्रेक पर थे। केएल राहुल की अगुवाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में साथ नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) चीफ वीवीएस लक्ष्मण बतौर कोच गए थे। भारत ने उस सीरीज में जिम्बाब्वे का सफाया किया था।