नई दिल्ली। Asia Cup 2022 Ind vs Pak : भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हाई वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत से एशिया कप का आगाज किया। इस मैच ने फैंस को काफी उत्साहित किया। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब भी भारत और पाकिस्तान की टीम खेल के मैदान में आमने सामने होती है तो रोमांच दोगुना बढ़ जाता है। वहीं इस महामुकाबले में आईसीसी ने बड़ा एक्शन लिया। आईसीसी ने दोनों टीमों पर भारी भरकम जुर्माना लगाया है।
यह भी पढ़ेंः असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, इन विषयों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल
Asia Cup 2022 Ind vs Pak : दरअसल आईसीसी ने दोनों टीम पर स्लो ओवर रेट को लेकर जुर्माना ठोका है। दोनों ने अपनी फील्डिंग के समय ओवर पूरे करने के तय वक्त से ज्यादा समय लिया। जिस पर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। बता दें कि यह जुर्माना खिलाड़ियों की मैच फीस के हिसाब से लिया जाएगा। इस हिसाब से भारतीय टीम को ज्यादा नुकसान हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान खिलाड़ियों के मुकाबले भारतीय खिलाड़ियों की मैच फीस ज्यादा है।
यह भी पढ़ेंः उर्फी का संस्कारी अंदाज देख उड़े फैंस के होश
यह भी पढ़ेंः 350 साल पुराने इस मंदिर में बड़ी संख्या में पहुंचते हैं ‘लव-कपल्स’, जानें आखिर क्यों है ऐसा