हांगझोउ, 26 सितंबर (भाषा) भारतीय वुशु खिलाड़ी सूर्य भानु प्रताप और सूरज यादव मंगलवार को यहां क्रमश: 60 किग्रा और 70 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में हारकर एशियाई खेलों से बाहर हो गए।
सूर्य ने 2018 में जकार्ता में कांस्य पदक जीता था लेकिन कोरिया के किम मिनसू से 0-2 से हारने के कारण उनका एक और पदक जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया।
इस भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले उज्बेकिस्तान के खायदारोव इस्लामबेक को 2-1 से हराया था।
सूरज को अफगानिस्तान के खालिद एम होताक से एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-3 से हार सामना करना पड़ा। उन्हें पहले दौर में बाई मिली थी।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर