एटीके मोहन बागान की नजरें लगातार तीसरी जीत पर

एटीके मोहन बागान की नजरें लगातार तीसरी जीत पर

  •  
  • Publish Date - December 2, 2020 / 12:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

मडगांव, दो दिसंबर ( भाषा ) कोलकाता डर्बी में शानदार जीत के बाद एटीके मोहन बागान की नजरें इस फार्म को बरकरार रखते हुए ओडिशा एफसी के खिलाफ गुरूवार को इंडियन सुपर लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने पर लगी होंगी ।

ओडिशा अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है और अंकतालिका में सबसे नीचे है । पहले दो मैचों के बाद उसके एक ही अंक है जो जमशेदपुर एफसी के खिलाफ ड्रॉ रहे मैच से मिले हैं ।

दूसरी ओर एटीके मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को 2 . 0 से हराया है । एटीके ने अभी तक एक भी गोल नहीं गंवाया है ।

भाषा

मोना नमिता

नमिता