एटीके मोहन बागान ने भारतीय डिफेंडर आशुतोष मेहता से करार किया

एटीके मोहन बागान ने भारतीय डिफेंडर आशुतोष मेहता से करार किया

  •  
  • Publish Date - July 6, 2021 / 03:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

कोलकाता, छह जुलाई (भाषा) एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग के आगामी सत्र के लिए भारत की ओर से हाल में पदार्पण करने वाले डिफेंडर आशुतोष मेहता से करार किया है।

तीस साल के मेहता के लिए यह वापसी की तरह होगी क्योंकि वह मोहन बागान के साथ 2019-2020 में आईलीग खिताब जीत चुके हैं। इससे पहले वह 2016-17 में आईलीग खिताब जीतने वाली आइजोल एफसी का भी हिस्सा थे।

प्रेस विज्ञप्ति में मेहता के हवाले से कहा गया, ‘‘मुझे कोलकाता फुटबॉल की लोकप्रियता का अंदाजा है। मुझे साथ ही एटीके मोहन बागान के फुटबॉल प्रशंसकों के क्लब के प्रति जुनून, प्यार और रोमांच की भी जानकारी है।’’

मुंबई में जन्में राइट बैक मेहता को पिछले साल मोहन बागान के कोच एंटोनियो लोपेज हबास की एटीके के साथ विलय के बाद टीम में बरकरार नहीं रखा गया था।

लेकिन पिछले सत्र में मेहता ने नॉर्थईस्ट यूनाईटेड की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था और टीम ने आईएसएल के अंतिम चार में जगह बनाई। उन्हें ओमान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में भारत की ओर से पदार्पण का मौका भी मिला।

भाषा सुधीर पंत

पंत