बेंगलुरु के अजेयक्रम को तोड़ने उतरेगा एटीके मोहन बागान

बेंगलुरु के अजेयक्रम को तोड़ने उतरेगा एटीके मोहन बागान

  •  
  • Publish Date - December 20, 2020 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

मडगांव, 20 दिसंबर (भाषा) फार्म में चल रही दो टीमें मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान और बेंगलुरू एफसी सोमवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक-दूसरे के आमने सामने होंगी।

एटीके मोहन बागान का आक्रमण और रक्षात्मक पंक्ति काफी मजबूत है तो वहीं बेंगलुरु के आंकड़े भी खराब नहीं है जिसे इस सत्र में अब तक एक मैच में भी हार नही मिली है। जिससे दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी प्रतिस्पर्धी होगा। दोनों ही टीमें शीर्ष चार में शामिल हैं।

एटीके मोहन बागान के कोच एंटोनियो हबास इस बात से अच्छी तरह से अवगत है कि उनकी टीम को अभी असली चुनौती का सामना करना बाकी है।

हबास ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी मैच जीतना असंभव है। टीमें काफी संतुलित है और सभी टीमों के लिए जीत की लय को बनाए रखना मुश्किल है। फुटबॉल में तीन अंक पाने का विचार अच्छा है। मैं ड्रॉ या हारने के बारे में नहीं सोच सकता।”

उन्होंने कहा, ‘‘बेंगलुरु एक मजबूत टीम है। हमारे लिए अन्य मैचों की तरह ही इसमें भी तीन अंक लेना महत्वपूर्ण है। लेकिन मैं जानता हूं कि बेंगलुरु और एटीके मोहन बागान का मैच महत्वपूर्ण है। हम मैच का फैसले आने तक प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करते हैं।’

दूसरी तरफ बेंगलुरु के कोच कार्लेस कुआड्रॉर्ट मानते हैं कि उनकी टीम को अपना अजेयक्रम जारी रखने के लिए एटीके मोहन बागान के खिलाफ शारीरिक चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

कुआड्रॉर्ट ने कहा, “ उनके पास (एटीके मोहन बागान) एक ऐसी टीम है जिसमें बहुत अच्छे खिलाड़ी है। हम उनके बारे में जानते हैं। वे काफी फुर्तीले हैं। हमने एफसी गोवा के खिलाफ उनके खेल को देखा था। ”

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द