एटकिंसन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण एशेज के अंतिम टेस्ट मैच से बाहर

एटकिंसन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण एशेज के अंतिम टेस्ट मैच से बाहर

एटकिंसन हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण एशेज के अंतिम टेस्ट मैच से बाहर
Modified Date: December 29, 2025 / 10:35 am IST
Published Date: December 29, 2025 10:35 am IST

सिडनी, 29 दिसंबर (एपी) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन भी चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं और वह हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के कारण सिडनी में होने वाले पांचवें और अंतिम एशेज क्रिकेट टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।

एटकिंसन मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे। सोमवार को उनका स्कैन कराया गया जिससे बाएं पैर में चोट का पता चला इसके बाद उन्हें औपचारिक तौर पर बाहर कर दिया गया।

इंग्लैंड इस श्रृंखला में पहले ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा है। उसके स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड (घुटने की चोट) और जोफ्रा आर्चर (कमर में खिंचाव) पहले ही चोटिल होने के कारण बाहर हो चुके हैं।

 ⁠

सिडनी में चार जनवरी से शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में एटकिंसन की जगह 27 वर्षीय मैथ्यू पॉट्स को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण में ब्रायडन कार्स और जोश टोंग के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स शामिल हैं।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में