दुबई, 30 अक्टूबर (भाषा) आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शनिवार को यहां खेले गये आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप एक मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
आस्ट्रेलिया :
डेविड वार्नर का बटलर बो वोक्स 01
आरोन फिंच का बेयरस्टो बो जोर्डन 44
स्टीव स्मिथ का वोक्स बो जोर्डन 01
ग्लेन मैक्सवेल पगबाधा बो वोक्स 06
मार्कस स्टोइनिस पगबाधा बो राशिद 00
मैथ्यू वेड का रॉय बो लिविंगस्टोन 18
एशटन एगर का लिविंगस्टोन बो मिल्स 20
पैट कमिंस बो जोर्डन 12
मिशेल स्टार्क का बटलर बो मिल्स 13
एडम जम्पा रन आउट 01
जोश हेजलवुड नाबाद 00
अतिरिक्त : 09
कुल : 20 ओवर में सभी आउट : 125 रन
विकेट पतन : 1-7, 2-8, 3-15, 4-21, 5-51, 6-98, 7-110, 8-110, 9-119
गेंदबाजी :
आदिल राशिद 4-0-19-1
क्रिस वोक्स 4-0-23-2
किस जोर्डन 4-0-17-3
लियाम लिविंगस्टोन 4-0-15-1
टाइमल मिल्स 4-0-45-2
जारी भाषा नमिता पंत
पंत