Australia made these records in World Cup 2023
Australia made these records in World Cup 2023 : नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया वर्सेस नीदरलैंड मुकाबला बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल के शतक की बदौलत नीदरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 399 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 106 और डेविड वॉर्नर ने 104 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस के बीच सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। नीदरलैंड के लिए लोगन ने चार विकेट लिए।
Australia made these records in World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने आज के मैच में कोहराम मचा के रख दिया है। मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक एवं डेविड वॉर्नर के 104 रनों की वजह से कई रिकॉर्ड बने तो कई टूटते नजर आए। शुरूआती वर्ल्ड कप मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम का प्रदर्शन काफी फीका रहा है लेकिन जिस तरह से कंगारूओं ने कमबैक किया उससे विपक्षी गेंदबाजों की कमर टूटती दिखी। नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप मैच में आठ विकेट पर 399 रन बनाने वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने कई रिकॉर्ड तोड़े।
1 . ग्लेन मैक्सवेल विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने सिर्फ 40 गेंद में तिहरा अंक छुआ ।
2 . वनडे में किसी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का यह सबसे तेज शतक है ।
3 . मैक्सवेल ने पैट कमिंस के साथ सातवें विकेट के लिये 107 रन जोड़े जो विश्व कप में इस विकेट या इससे नीचे किसी विकेट के लिये सबसे बड़ी साझेदारी है ।
4 . दोनों ने 14 . 37 की रनरेट से रन बनाये जो विश्व कप में किसी शतकीय साझेदारी के लिये आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च रनरेट है ।
5 . मार्क वॉ (1996 ) , रिकी पोंटिंग ( 2003) और मैथ्यू हेडन ( 2007 ) के बाद डेविड वॉर्नर विश्व कप में लगातार दो शतक जमाने वाले आस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज बन गए ।
6 . वॉर्नर ने आस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक छह विश्व कप शतक जमा लिये हैं । उन्होंने रिकी पोंटिंग (पांच) को पछाड़ा और सचिन तेंदुलकर की बराबरी की ।
7 . भारत में विश्व कप के मैच में यह आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर है और विश्व कप में दूसरा सर्वोच्च स्कोर है ।