रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान, कहा- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अश्विन को हलके में ले लिया

रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान, कहा- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अश्विन को हलके में ले लिया

  •  
  • Publish Date - December 18, 2020 / 02:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

एडीलेड: पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को कम करके आंका और इस गेंदबाज के खिलाफ उनके आक्रामक रवैये के कारण पहली पारी में टीम की बल्लेबाजी बिखर गयी। इस 34 साल के गेंदबाज ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए चार विकेट झटके, जिसमें दिग्गज स्टीव स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाना भी शामिल था। इस दिन-रात्रि टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन पर ऑल आउट हो गयी।

Read More: अगर आप भी फोन पे इस्तेमाल करते हैं तो हो जाइए सावधान! महिला के खाते से पार हो गए 2 लाख 43 हजार रुपए

पोंटिंग ने चैनल 7 (सेवन) से कहा, ‘‘ अश्विन के खिलाफ हमारे बल्लेबाज जरूरत से ज्यादा आक्रामक दिख रहे थे। उन्होंने अश्विन को कम कर के आंका लेकिन अश्विन ने दिखा दिया कि वह कितने शानदार है।’’ इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रहते हुए अश्विन के साथ काम करने वाले इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘‘ वे अश्विन के खिलाफ रन बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन यह उलटा पड़ गया।’’

Read More: मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 7 कोरोना मरीजों की मौत, 1413 नए संक्रमितों की पुष्टि

अश्विन ने पहली पारी में 18 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट लिये जिससे भारतीय टीम को पहली पारी में 53 रन की बढ़त मिली। भारत ने स्टंप्स तक दूसरी पारी में एक विकेट पर नौ रन बना लिये है जिससे उसकी कुल बढ़त 62 रन की हो गयी है।

Read More: ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत घरेलू पर्यटन पर रोड शो आयोजित, केंद्रीय प्रहलाद पटेल ने किया उद्घाटन