बाबर आजम पीसीबी पुरस्कारों में सबसे उपयोगी क्रिकेटर बने

बाबर आजम पीसीबी पुरस्कारों में सबसे उपयोगी क्रिकेटर बने

  •  
  • Publish Date - January 1, 2021 / 04:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

लाहौर, एक जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को शुक्रवार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिये पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पुरस्कारों में वर्ष का सबसे उपयोगी क्रिकेटर चुना गया।

इस 26 वर्षीय बल्लेबाज को इसके अलावा सीमित ओवरों का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर भी चुना गया। उन्होंने वनडे में 110.5 और टी20 में 55.2 की औसत से रन बनाये।

बाबर ने साल के दौरान चार टेस्ट मैच खेले जिनमें 67.6 की औसत से 338 रन बनाये।

बाबर के चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को वर्ष का टेस्ट क्रिकेटर चुना गया है। उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 302 रन बनाये जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने विकेटकीपर के रूप में 12 शिकार किये।

फवाद आलम की माउंट मोनगानुई में पहले टेस्ट मैच में 102 रन की पारी को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन चुना गया है।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द