नई दिल्ली: Babar Azam Wearing Sports Bra क्रिकेट प्रेमियों के लिए आगामी दिनों में त्योहार आने वाला है। जी हां बैक टू बैक क्रिकेट की दो प्रतियोगिताएं होने वाली हैं। पहला एशिया कप और दूसरा विश्वकप, जिसकी तैयारियों में इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। लेकिन जहां एक ओर भारत और वेस्टइंडिज के बीच इन दिनों एकदिवसीय मैच चल रहा है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच चल रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने श्रीलंका के बीच धमाकेदार बल्लेबाजी की। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को 4 विकेट से हराने के बाद दूसरा टेस्ट पारी और 222 रन के अंतर से जीतकर इतिहास रचा। लेकिन मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Read More: छत्तीसगढ़ में घट रही बाघों की संख्या, 19 से घटकर हुई 17, सीएम भूपेश ने कही ये बात
Babar Azam Wearing Sports Bra दरअसल मैच खत्म होने के बाद जब बाबर ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे थे, तो स्टेडियम में बैठे फैंस उनका नाम पुकारने लगे। बाबर आजम के फैन्स में एक बच्चा भी था, जिसे देखकर वो रूक गए। इसी दौरान बच्चे ने बाबर आजम से उनकी जर्सी मांग ली। बाबर आजम बच्चे को निराश नहीं करना चाहते थे, फिर उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए फौरन जर्सी उतारकर गिफ्ट कर दी। लेकिन जर्सी उतारने के बाद अंदर उन्होंने जो पहना था, उसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस सी छिड़ गई।
बाबर आजम ने जैसे ही अपनी जर्सी उतारी, तो नीचे उन्होंने एक वेस्ट या बनियान पहनी हुई थी, जो काफी हद तक स्पोर्ट्स ब्रा जैसी थी। बस, फिर क्या इसे लेकर ट्विटर पर बहस शुरू हो गई। फैंस भी इस सोच में पड़ गए कि बाबर ने ये क्या औऱ क्यों ये खास वेस्ट पहन रखी है। फुटबॉल में तो इस तरह की वेस्ट का चलन आम है लेकिन कम ही क्रिकेटर ऐसी वेस्ट पहनते हैं। वैसे, इस वेस्ट के फायदे गजब के हैं, इसमें खिलाड़ियों की पूरी कुंडली रहती है।
Babar Azam Gifted his Test Jersey to a Young Fan So Cute🇵🇰💯. #BabarAzam #NoChangeNeededPCB pic.twitter.com/KBMtBAYFcE
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) July 27, 2023
इसे कम्प्रेशन वेस्ट कहा जाता है, जो दिखती स्पोर्ट्स ब्रा जैसी है लेकिन इसकी खूबियां काफी अलग होती हैं। इसमें एक डिवाइस होती है, जो पीछे के हिस्से में लगी रहती है। ये काफी हल्की होती है, इस डिवाइस में एक जीपीएस परफॉर्मेंस ट्रैकर होता है, जो मैच या ट्रेनिंग के दौरान ये रिकॉर्ड करता है कि खिलाड़ी कितना दौड़ा है, उसका हार्ट रेट कितना रहा है। दौड़ने के दौरान कितनी रफ्तार रही, कितनी दूर तय हुई, इसका रिकॉर्ड भी इसमें दर्ज हो जाता है। सिर्फ क्रिकेट में ही नहीं, फुटबॉल में भी खिलाड़ी इस तरह की वेस्ट पहनते हैं। इससे रियल टाइम में खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन सुधारने में मदद मिलती है और ये भी पता रहता है कि उन्होंने कितनी मेहनत की है और कब आराम की जरूरत है। इससे मिलने वाली जानकारी का डेटाबेस तैयार होता है, जिसे कंडीशनिंग कोच और एनालिस्ट देखते हैं और फिर खिलाड़ी का आगे का फिटनेस या ट्रेनिंग रुटीन तैयार होता है। भारतीय खिलाड़ी भी इसका इस्तेमाल करते हैं।
Babar wearing sports bra… pic.twitter.com/8A5G2tnzN3
— Hallow🦗 (@A_Bhat11) July 28, 2023