रायपुर: BJP Chhattisgarh assembly elections छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित पांच राज्यों में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर छत्तीसगढ़ की सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस हर वर्ग को साधने में लगी है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा भी सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। इस बीच भाजपा नेता केदार कश्यप ने विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
BJP Chhattisgarh assembly elections पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कई दावेदार हैं, BJP के प्रति राष्ट्र स्तर पर रुझान है। BJP में नेताओं की कमी नहीं, BJP से जनप्रतिनिधि चुनाव लड़ना चाहते हैं। BJP में 10-15 दावेदार आ रहे हैं। BJP अपना क्षेत्र बढ़ा रही है। उन्होंने टिकट वितरण को लेकर कहा कि टिकट मिलने काटने का मापदंड अलग होता हैं मापदंड के मुताबिक जीतने वाले कैंडिडेट को टिकट मिलेगी।
Read More: Bigg Boss OTT 2 में खत्म हुआ इस हसीना का सफर, सलमान खान ने दिखाया घर से बाहर का रास्ता
बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा था। 15 साल तक सत्ता में रहले वाली भारतीय जनता पार्टी महज 15 सीटों पर ही सिमित हो गई थी। जबकि कांग्रेस ने 68 सीटों पर जीत दर्ज की थी। लेकिन अब भाजपा सत्ता में वापसी के लिए पूरी तैयारी कर रही है। भाजपा की तैयारियों में कितना दम है ये तो चुनाव के बाद ही पता चल पएगा।
Read More: मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अमित शाह की सरदार वल्लभभाई पटेल से की तुलना, कह दी ऐसी बात