बीएआई के कार्यकारी निदेशक आर के सचेटी का कोविड से निधन

बीएआई के कार्यकारी निदेशक आर के सचेटी का कोविड से निधन

  •  
  • Publish Date - May 4, 2021 / 07:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के कार्यकारी निदेशक आर के सचेटी का कोविड-19 से जूझने के बाद मंगलवार को निधन हो गया। वह 56 वर्ष के थे।

यह कुशल खेल प्रशासक पिछले कुछ समय से यहां एक अस्पताल में वेंटीलेटर पर थे।

बीएफआई ने बयान में कहा, ‘‘बेहद दुख के साथ हम आपको सूचित कर रहे हैं कि आर के सचेटी, कार्यकारी निदेशक (बीएफआई) आज सुबह हम सबको छोड़कर अनंत यात्रा पर चले गये जिससे खेल जगत में बड़ा शून्य पैदा हो गया। ’’

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने भी सचेटी के निधन पर शोक व्यक्त किया।

आईओए महासचिव राजीव मेहता ने बयान में कहा, ‘‘आईओए के संयुक्त सचिव, बीएफआई के कार्यकारी निदेशक और प्रिय मित्र राजकुमार सचेटी के असामययिक निधन की खबर से बहुत दुखी हूं। ’’

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने भी इस खेल प्रशासक के निधन पर शोक जताया।

भाषा पंत

पंत