विश्व चैम्पियनशिप से पहले फिर से ट्रायल का अनुरोध कर सकते हैं बजरंग

विश्व चैम्पियनशिप से पहले फिर से ट्रायल का अनुरोध कर सकते हैं बजरंग

  •  
  • Publish Date - August 30, 2021 / 09:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अगस्त ( भाषा ) भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया ने सोमवार को कहा कि चोट से उबरने पर वह विश्व चैम्पियनशिप से पहले अपने वर्ग में फिर से ट्रायल का अनुरोध कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि तोक्यो ओलंपिक से पहले उनके घुटने में ही चोट नहीं लगी बल्कि उनकी मांसपेशी में भी खिंचाव आ गया था ।

बजरंग ने तोक्यो ओलंपिक में 65 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता था ।

उन्होंने कहा ,‘‘ घुटने की चोट के 15 दिन बाद मेरे बायें पैर की मांसपेशी में भी खिंचाव आ गया था लेकिन मैंने चुप रहकर चोट के साथ ही खेलने का फैसला किया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं फिटनेस हासिल करने की दिशा में हूं और लगता है कि विश्व चैम्पियनशिप से पहले फिट हो जाऊंगा । अगर ऐसा हुआ तो महासंघ से अनुरोध करूंगा कि मुझे फिर से ट्रायल का मौका मिले ।’’

भारतीय कुश्ती महासंघ विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल मंगलवार को आयोजित कर रहा है । विश्व चैम्पियनशिप नॉर्वे के ओस्लो में दो से 10 अक्टूबर तक खेली जायेगी ।

भाषा

मोना

मोना