बालाजी-आंद्रेओज़ी की जोड़ी मोसेले ओपन के पहले दौर में बाहर

बालाजी-आंद्रेओज़ी की जोड़ी मोसेले ओपन के पहले दौर में बाहर

बालाजी-आंद्रेओज़ी की जोड़ी मोसेले ओपन के पहले दौर में बाहर
Modified Date: November 4, 2024 / 12:10 pm IST
Published Date: November 4, 2024 12:10 pm IST

मेट्स (फ्रांस), चार नवंबर (भाषा) भारतीय टेनिस खिलाड़ी एन श्रीराम बालाजी और अर्जेंटीना के उनके जोड़ीदार गुइडो आंद्रेओज़ी यहां पुरुष युगल के पहले दौर का मैच हारकर मोसेले ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

बालाजी-आंद्रेओज़ी की जोड़ी ने पहला सेट जीतकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन वे अपनी लय बरकरार नहीं रख पाए तथा नीदरलैंड के मैटवे मिडलकूप और जीन जूलियन रोजर से 7-6, 2-6, 7-10 से हार गए।

बालाजी और आंद्रेओज़ी ने अपनी पहली सर्विस पर अच्छा प्रदर्शन करके टाइब्रेकर तक चला पहला सेट अपने नाम किया। लेकिन मिडलकूप और रोजर ने दूसरे सेट में अपना दबदबा बनाते हुए इसे 6-2 से जीत लिया।

 ⁠

नीदरलैंड की जोड़ी ने निर्णायक सेट में टाइब्रेकर में जीत हासिल करके दूसरे दौर में जगह बनाई।

भारत के सुमित नागल भी रविवार को पुरुष एकल में फ्रांस के कोरेंटिन मौटेट से हारकर पहले दौर से बाहर हो गए थे।

भाषा पंत

पंत


लेखक के बारे में