बायर्न म्यूनिख ने क्लब विश्व कप के अगले दौर में जगह बनाई

बायर्न म्यूनिख ने क्लब विश्व कप के अगले दौर में जगह बनाई

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 12:57 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 12:57 PM IST

मियामी गार्डन्स (अमेरिका), 21 जून (एपी) माइकल ओलिस के 84वें मिनट में किए गए गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने बोका जूनियर्स को 2-1 से हराकर क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाई।

जर्मन चैंपियन बायर्न ने ग्रुप सी में दो जीत दर्ज की और एक मैच शेष रहते हुए अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया।

ओलिस ने हार्ड रॉक स्टेडियम में अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। उसकी तरफ से पहला गोल इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी हैरी केन ने 18वें मिनट में किया था।

मिगुएल मेरेंटिएल ने हालांकि 66वें मिनट में शानदार गोल करके बोका को बराबरी पर ला दिया था।

एपी

पंत

पंत