‘टीम इंडिया‘ को मिला नया कप्तान, BCCI ने अचानक दी ये बड़ी जिम्मेदारी
‘टीम इंडिया‘ को मिला नए कप्तान, BCCI ने अचानक दी ये बड़ी जिम्मेदारी! BCCI appointed Sanju Samson as the new captain
Sanju Samson
नईदिल्ली। BCCI appointed Sanju Samson आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। जिसके बाद खिलाड़ियों को न चुने जाने पर लगातार चर्चा हो रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि टीम में अनुभवी और युवा प्लेयर्स को जगह मिली है। जानकारी के अनुसार संजू सैमसन जल्द ही न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शुरु हो रही वनडे सीरीज के लिए टीम की कंप्तानी संभालेंगे।
BCCI appointed Sanju Samson जानकारी के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप में संजू को जगह नहीं मिली थी, जो वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के दवेदार थे, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सैमसन पर भरोसा जताया है और उन्हें इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है।
बता दें कि संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान है। उनकी कप्तान में ही राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 में प्लेऑफ तक सफर तय किया था। संजू सैमसन बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं।
NEWS – India "A" squad for one-day series against New Zealand "A" announced.
Sanju Samson to lead the team for the same.
More details here 👇👇https://t.co/x2q04UrFlY
— BCCI (@BCCI) September 16, 2022

Facebook



