नई दिल्लीः BCCI included Mohammed Shami टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है। बुमराह बैक की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। पिछले दिनों एनसीए में फिटनेस टेस्ट पास किया था और बुधवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए थे। वर्ल्ड कप के मुकाबले 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं।
Read More : इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
BCCI included Mohammed Shami बीसीसीआई ने लिखा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मोहम्मद शमी को आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया है। शमी ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं और अभ्यास मैचों से पहले ब्रिस्बेन में टीम के साथ जुड़ेंगे। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के रूप में नामित किया गया है और वे शीघ्र ही ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेंगे।’
Read More : एक लाख युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, दिवाली से पहले कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर। अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।