बीसीसीआई ने कहा भारतीय टीम नही जाएगी पाकिस्तान, एशिया कप की मेजबानी को लेकर आपत्ति नही

बीसीसीआई ने कहा भारतीय टीम नही जाएगी पाकिस्तान, एशिया कप की मेजबानी को लेकर आपत्ति नही

  •  
  • Publish Date - January 29, 2020 / 08:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने एशिया कप की मेजबानी को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है, बोर्ड ने साफ कह दिया है कि उसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एशिया कप की मेजबानी करने से कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। एशिया कप इसी साल खेला जाना है।

ये भी पढ़ें:NZvIND: बुलंद हौसले के साथ सीरीज जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिय…

बीसीसीआई (BCCI) ने कहा है कि एशिया कप का स्थान तटस्थ होना चाहिए, इसके लिए इस समय पाकिस्तान जाना विकल्प ही नहीं है, बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि मेजबानी का कोई मुद्दा नहीं है और यह सिर्फ तटस्थ स्थल पर खेलने की बात है, क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: कप्तान कोहली एक और बड़े रिकॉर्ड की दहलीज पर, 25 रन बनात…

इस अधिकारी ने कहा, ‘सवाल यह नहीं है कि पीसीबी मेजबानी कर रहा है, यह टूर्नामेंट के स्थान की बात है, अभी इस समय जैसी चीजें हैं, यह साफ है कि हमें तटस्थ स्थल चाहिए होंगे। ऐसी कोई संभावना नहीं है कि भारत मल्टीनेशन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने भी पाकिस्तान जाए, अगर एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) इस बात से खुश है कि एशिया कप बिना भारत के हो तो यह अलग बात है। अगर भारत को एशिया कप का हिस्सा होना है तो यह जरूरी है कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में न हो।’

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दी गीदड़ भभकी, भारतीय टीम को ​एशिया कप म…

2018 में एशिया कप भारत में होना था, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर वीजा की समस्या हुई थी और इसी कारण एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कराया गया था और इसकी मेजबानी बीसीसीआई ने की थी, बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि पीसीबी भी यही कर सकता है, उन्होंने कहा, ‘तटस्थ स्थल हमेशा से विकल्प रहते हैं, बीसीसीआई ने 2018 में यह किया था।’

ये भी पढ़ें: सरफराज के बल्ले से हो रही रनों की बारिश, तिहरा शतक लगाने के बाद अब …