(भरत शर्मा)
नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) बीसीसीआई खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध को सरल बनाते हुए 2018 में शुरू की गई ए प्लस श्रेणी खत्म करने जा रहा है ।
मौजूदा नीति के तहत ए प्लस श्रेणी के क्रिकेटरों को सालाना सात करोड़ रूपये , ए श्रेणी वालों को पांच करोड़, बी श्रेणी वाले को तीन करोड़ और सी श्रेणी में एक करोड़ रूपये दिये जाते हैं ।
वर्ष 2025 . 26 के लिये खिलाड़ियों को ए, बी और सी श्रेणी में रखा जायेगा ।
पिछले चक्र में सिर्फ चार खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ए प्लस श्रेणी में थे । इनमें से सिर्फ बुमराह तीनों प्रारूप में खेलते हैं । कोहली और रोहित सिर्फ वनडे खेलते हैं जबकि जडेजा टेस्ट और वनडे खेलते हैं ।
केंद्रीय अनुबंध को शीर्ष परिषद की अगली बैठक में मंजूरी दी जायेगी । बोर्ड के एक अधिकारी ने हालांकि पीटीआई को बताया कि तीनों प्रारूपों में तेज आक्रमण की अगुवाई करने वाले बुमराह जैसे खिलाड़ी के पारिश्रमिक में कोई कटौती नहीं की जायेगी भले ही वह कार्यभार प्रबंधन के कारण कुछ मैचों से बाहर रहे हों ।
भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल का ए श्रेणी में रहना तय है । रोहित और विराट चूंकि एक ही प्रारूप खेलते हैं तो बी श्रेणी में रहेंगे ।
भाषा
मोना
मोना