बंगाल ने सेना को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

बंगाल ने सेना को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

बंगाल ने सेना को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
Modified Date: January 25, 2026 / 06:31 pm IST
Published Date: January 25, 2026 6:31 pm IST

कल्याणी (पश्चिम बंगाल), 25 जनवरी (भाषा) बंगाल ने एलीट ग्रुप सी मैच में सेना पर पारी और 46 रन की बोनस अंक जीत हासिल करके रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।

बंगाल ने अपनी पहली पारी में 519 रन बनाने के बाद सेना को पहली पारी में 186 रन पर ऑल आउट करके फॉलो ऑन दिया।

इससे 333 रन की बढ़त लेने के बाद बंगाल के गेंदबाजों ने एक बार फिर अनुशासित प्रदर्शन करते हुए सेना को 287 रन पर ऑल आउट कर दिया जिसमें तीसरे दिन मोहम्मद शमी का शानदार प्रदर्शन रहा।

भारतीय टीम से बाहर चल रहे इस तेज गेंदबाज ने कहर बरपाते हुए 16 ओवर में 51 रन देकर पांच विकेट झटके और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को लाल गेंद के प्रारूप में अपनी काबिलियत से आकर्षित करने की कोशिश की।

चौथे और अंतिम दिन बंगाल जीत से दो विकेट दूर था और उसने आधे घंटे से भी कम समय में काम पूरा कर लिया। इस जीत से बंगाल ग्रुप सी में अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गया।

बंगाल के अब 30 अंक हैं जबकि दूसरे स्थान के लिए हरियाणा, सेना और उत्तराखंड के बीच मुकाबला जारी है।

शमी ने दूसरी पारी में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया जबकि सूरज सिंधु जायसवाल और आकाश दीप ने सेना की पहली पारी में मिलकर सात विकेट लिए थे।

बंगाल की इस बड़ी जीत की नींव अनुभवी सुदीप चटर्जी के प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 14वें सत्र में पहले दोहरे शतक से रखी गई थी।

बंगाल के फॉलो-ऑन देने का फैसला करने के बाद सेना ने मैच में दूसरी बार बल्लेबाजी की। कप्तान रजत पालीवाल ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 160 गेंद में 83 रन की जुझारू पारी खेली।

पालीवाल ने मोहित अहलावत (62 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रन की साझेदारी भी की। फिर जयंत गोयत ने नंबर नौ पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 68 रन बनाकर हार को कुछ देर के लिए टाल दिया।

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में