बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज और पुणेरी पलटन ने यू मुंबा को हराया

बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज और पुणेरी पलटन ने यू मुंबा को हराया

  •  
  • Publish Date - January 13, 2022 / 10:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

बेंगलुरु, 13 जनवरी (भाषा) कप्तान मनिंदर सिंह के शानदार खेल के दम पर में गत चैंपियन बंगाल वारियर्स ने गुरुवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच में तमिल थलाइवाज को 37-28 से हराया।

दिन के दूसरे मुकाबले में पुणेरी पलटन की यू मुंबा पर 42-23 की बड़ी जीत में कप्तान नितिन तोमर (नौ अंक) ने चमक बिखेरी।

वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर ने सुपर 10 (12 अंक) हासिल किया, जबकि डिफेंडर अमित नरवाल और रण सिंह ने अपने विरोधी टीम के रेडरों को रोके रखा।

थलाइवाज की टीम में मैच में अच्छी शुरुआत की लेकिन वॉरियर्स ने जल्द ही मैच पर अपना दबदबा बना लिया और मध्यांतर तक 20-16 की बढ़त हासिल कर ली।

मध्यांतर के बाद वॉरियर्स ने और आक्रामक खेल दिखाया और नरवाल के ‘हाई फाइव (पांच अंक)’ करने के साथ ही टीम ने 11 अंकों की बढ़त कायम कर ली।

गत चैम्पियन ने इसके बाद आखिरी मिनटों में कोई गलती नहीं की और 37-28 से जीत दर्ज की।

महाराष्ट्र की दो टीमों की भिड़ंत में यू मुंबा कभी भी पुणेरी पलटन को टक्कर देते नहीं दिखी।

पलटन की टीम ने पहले हाफ में 18-10 की बड़ी बढ़त लेने के बाद दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा कायम रखा।

मैच के दौरान यू मुंबा की टीम तीन बार ऑल आउट हुई जबकि पुणेरी पलटन की टीम एक बार भी ऑल आउट नहीं हुई।

भाषा आनन्द पंत

पंत