महामारी के कारण बीएफआई ने चुनाव स्थगित किये, पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन महीने बढ़ाया

महामारी के कारण बीएफआई ने चुनाव स्थगित किये, पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन महीने बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - September 19, 2020 / 12:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) कोविड-19 महामारी को देखते हुए भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के आगामी चुनाव शनिवार को स्थगित कर दिये गये तथा अध्यक्ष अजय सिंह और कार्यकारी समिति का कार्यकाल तीन महीने बढ़ा दिया गया।

बीएफआई ने विशेष आम बैठक (एसजीएम) में राष्ट्रीय खेल संहिता 2011 की आवश्यकताओं के अनुरूप अपने संविधान में सर्वसम्मति से संशोधन भी किये।

महासंघ की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीएफआई की वर्तमान कार्यकारिणी का चार साल का कार्यकाल 25 सितंबर को समाप्त हो रहा है लेकिन महामारी के कारण चुनाव कराने मुश्किल हैं और ऐसे में कार्यकाल बढ़ाना आवश्यक हो गया था।

बैठक में 74 सदस्यों ने हिस्सा लिया जिन्हें सीनियर मुक्केबाजों को अभ्यास और टूर्नामेंट खेलने के लिये 45 दिन के लिये यूरोप भेजने की संभावना से भी अवगत कराया गया।

एसजीएम के शुरुआती सत्र में एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ के अध्यक्ष अनस अलोताइबा, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा और आईओए महासचिव राजीव मेहता ने भी भाग लिया।

भाषा

पंत नमिता

नमिता