भाकर और फोरोगी ने प्रेसिडेंट्स कप एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता

भाकर और फोरोगी ने प्रेसिडेंट्स कप एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता

  •  
  • Publish Date - November 6, 2021 / 12:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

Bhaker and Forrogi wins Gold : व्रोक्लॉ, छह नवंबर ( भाषा ) भारत की अनुभवी निशानेबाज मनु भाकर और ईरान के मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन जावेद फोरोगी ने पहले आईएसएसएफ प्रेसिडेंट्स कप में 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग का स्वर्ण पदक जीत लिया है ।

भाकर और फोरोगी ने फ्रांस के मटिल्डे लामोले और रूस के अर्तेम चेरनोसोव को 16 . 8 से हराया ।

क्वालीफिकेशन दौर के बाद वे 600 में से 582 स्कोर करके तीसरे स्थान पर थे । पहले सेमीफाइनल में चार टीमों में शीर्ष पर रहकर उन्होंने फाइनल में जगह बनाई ।

दूसरा सेमीफाइनल लामोले और अर्टेम ने जीता ।

अन्य भारतीयों में अभिषेक वर्मा और उक्रेन की ओलेना कोस्टेविच की जोड़ी छठे स्थान पर रही जबकि सौरभ चौधरी और स्विटजरलैंड की हेइडी गरबर डी की जोड़ी सातवें स्थान पर रही । यशस्विनी देसवाल और स्लोवाकिया के जुराज टी की जोड़ी 12 टीमों में दसवें स्थान पर रही ।

आईएसएसएफ ने ड्रॉ के आधार पर अंतरराष्ट्रीय जोड़ियां बनाई थी ।

दस मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में चीन के लिहाओ हेंग और रोमानिया की लौरा जार्जेटा लिली ने स्वर्ण पदक जीता ।

भाषा

मोना

मोना