भराली ने एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत को दूसरा स्वर्ण दिलाया

भराली ने एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत को दूसरा स्वर्ण दिलाया

  •  
  • Publish Date - July 31, 2023 / 07:46 PM IST,
    Updated On - July 31, 2023 / 07:46 PM IST

ग्रेटर नोएडा, 31 जुलाई (भाषा) भारत के बेदब्रत भराली ने सोमवार को यहां एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप के चौथे दिन पुरुष 67 किग्रा वर्ग का खिताब जीता जो प्रतियोगिता में देश का दूसरा स्वर्ण पदक है।

भराली ने स्नैच में 124 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 149 किग्रा से कुल 273 किग्रा वजन उठाकर युवा पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

उज्बेकिस्तान के नुरिलो दवलातोव ने कुल 272 किग्रा (123 किग्रा और 149 किग्रा) वजन उठाकर रजत पदक जीता। कांस्य पदक वियतनाम के ए टेन के नाम रहा जिन्होंने कुल 257 किग्रा (117 किग्रा और 140 किग्रा) वजन उठाया।

भाषा सुधीर पंत

पंत