अहमदाबाद, तीन दिसंबर (भाषा) शीर्ष भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने दूसरे दौर के अंतिम आठ होल में चार बर्डी लगाई जिससे वह बुधवार को यहां आईजीपीएल आमंत्रण अहमदाबाद टूर्नामेंट में 11 पायदान की छलांग से संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए।
भुल्लर पहले दौर के बाद एक अंडर के स्कोर पर थे। उन्होंने छह बर्डी लगाई और एक बोगी कर बैठे जिससे वह छह अंडर पर बने हुए हैं।
कल अगर वह जीत दर्ज कर लेते हैं तो वह आईजीपीएल टूर पर तीन जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। भुल्लर के अलावा आईजीपीएल में अमन रण ने दो खिताब जीते हैं।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर