भुल्लर का अंतिम दौर में लचर प्रदर्शन, कोरिया में 54वें स्थान पर रहे

भुल्लर का अंतिम दौर में लचर प्रदर्शन, कोरिया में 54वें स्थान पर रहे

  •  
  • Publish Date - May 4, 2025 / 03:41 PM IST,
    Updated On - May 4, 2025 / 03:41 PM IST

सियोल, चार मई (भाषा) भारत के गगनजीत भुल्लर लगातार दूसरे दौर में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए सात ओवर 78 के स्कोर से जीएस काल्टेक्स मेकयुंग गोल्फ ओपन में संयुक्त रूप से 54वें स्थान पर रहे।

दो दौर के बाद खिताब की दौड़ में शामिल रहे भुल्लर ने अंतिम दो दौर में 74 और 78 का खराब प्रदर्शन किया जिससे उनका कुल स्कोर छह ओवर 290 रहा।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन भुल्लर ने पांच बोगी और एक डबल बोगी की।

कोरिया के डोइयोब मुन ने अंतिम दौर में आठ अंडर 63 के शानदार स्कोर से खिताब जीता। उन्होंने थाईलैंड के जैज जेनवतनानोंद तथा अपने हमवतन कोरिया के बेइकजुन किम और जुंगहवान ली को तीन शॉट से पछाड़ा।

भाषा सुधीर पंत

पंत