कोलकाता, दो सितंबर (भाषा) भारत के पूर्व दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया ने बुधवार को ईस्ट बंगाल और श्री सीमेंट के बीच समझौते पर खुशी जताई और उम्मीद जताई कि इससे ‘मैदान कर्मकर्ताओं’ (अधिकारियों) के युग का अंत होगा।
इस समझौते के बाद ईस्ट बंगाल की नजरें इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेलने पर टिकी हैं।
चिर प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान के नक्शेकदम पर चलते हुए ईस्ट बंगाल ने अपनी अधिकांश हिस्सेदारी शहर की श्री सीमेंट कंपनी को बेच दी जिससे टीम के इस साल आईएसएल में खेलने की मजबूत दावेदारी पेश करने का रास्ता साफ हुआ।
भूटिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘मैं काफी रोमांचित हूं कि ईस्ट बंगाल को अंतत: निवेशक मिल गया है और वे आईएसएल में खेलने जा रहे हैं। मैं विशेषकर प्रशंसकों के लिए बेहद खुश हूं। वे ईस्ट बंगाल को आईएसएल में खेलते हुए देखने के हकदार थे। इसके साथ ही मैदान कर्मकर्ताओं के युग का अंत भी हो सकता है।’’
क्लब के महानतम खिलाड़ियों में शामिल रहे पूर्व भारतीय कप्तान भूटिया फुटबॉल गतिविधियों में अधिकारियों के हस्तक्षेप के संदर्भ में कह रहे थे जिसे बेंगलुरू के क्वेस समूह के साथ ईस्ट बंगाल की साझेदारी टूटने का कारण माना जा रहा था। क्वेस समूह ने निर्धारित समय से एक साल पहले ही समझौता तोड़ दिया।
इसी साल आरपी संजीव गोयंका के स्वामित्व वाले एटीके ने मोहन बागान में बहुमत में हिस्सेदारी खरीदी थी जिससे इस 131 साल पुराने क्लब का आईएसएल में खेलने का रास्ता साफ हुआ था।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता