अहमदाबाद । चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शुक्रवार को यहां गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले से पहले कहा कि टीम में ‘इंपेक्ट प्लेयर’ का होना फायदेमंद है क्योंकि इससे फैसले करने की प्रक्रिया आसान हो जाती है। नए ‘इंपेक्ट प्लयेर’ नियम के तहत मैच की स्थिति के अनुसार मैच के बीच में एक बल्लेबाज या गेंदबाज को बदला जा सकता है। इस नियम से मुकाबलों के और अधिक रोमांचक होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े ; बेमौसम बारिश से किसान परेशान, ओलावृष्टि से करीब 20 प्रतिशत फसल को नुकसान…
धोनी ने टॉस के दौरान कहा, ‘‘यह (इंपेक्ट प्लेयर) होना काफी फायदेमंद है। फैसला करना थोड़ा आसान हो जाता है क्योंकि आप उसका इस्तेमाल कभी भी कर सकते हैं।’’ धोनी को हालांकि लगता है कि इस नियम से टीम में ऑलराउंडर की भूमिका कम हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘इस नियम के कारण ऑलराउंडर का प्रभाव थोड़ा कम हो जाएगा।’’
जीशान अली को आईटीएफ कोच पुरस्कार
8 hours agoशुभंकर शर्मा ने केएलम ओपन के कट में जगह बनाई
9 hours ago