बिलियर्ड्स एवं स्नूकर खिलाड़ियों के संघ ने बीएसएफआई से मान्यता बहाल करने को कहा

बिलियर्ड्स एवं स्नूकर खिलाड़ियों के संघ ने बीएसएफआई से मान्यता बहाल करने को कहा

  •  
  • Publish Date - June 26, 2021 / 12:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

चेन्नई, 26 जून (भाषा) भारतीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर खिलाड़ी संघ (बीएसपीएआई) ने शनिवार को राष्ट्रीय महासंघ (बीएसएफआई) से शनिवार को तुरंत उनकी मान्यता बहाल करने का अनुरोध किया और खेल को ऊंचाईयों तक ले जाने के लिये मिलकर काम करने की बात कही।

संघ के अध्यक्ष चिराग रामकृष्णन ने वर्चुअल मीडिया बातचीत में कहा कि बीएसपीएआई ने यह मुद्दा खेल मंत्रालय के समक्ष उठाया है और उन्होंने कहा कि वे इस मामले को देखेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘साल के शुरू में संघ के पुनरूद्धार के बाद से हम महासंघ से उलझ रहे हैं। बीएसपीएआई ने बीएसएफआई द्वारा मान्यता देने के मुद्दे को खेल मंत्रालय और खेल मंत्री के समक्ष उठाया है। उन्होंने कहा है कि वे इस मामले को देखेंगे। ’’

भारतीय क्यू खेलों के महान खिलाड़ी पंकज आडवाणी बीएसपीएआई के उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि संघ का जब साल के शुरू में पुनरूद्धार किया गया था तो इरादा महासंघ के साथ मिलकर काम करने का था।

भाषा नमिता मोना

मोना