बिश्वमित्र चोंगाथम युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में

बिश्वमित्र चोंगाथम युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - July 19, 2021 / 01:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

सोनीपत , 19 जुलाई ( भाषा ) युवा विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता बिश्वमित्र चोंगाथम यहां युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे दिन पुरूषों के 51 किलो वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए ।

सेना खेल नियंत्रण बोर्ड के बिश्वमित्र ने मणिपुर के जैकसन पी को पहले दौर में 5 . 0 से हराया ।

दिल्ली के हिमांशु रावत और लक्ष्य ने भी अगले दौर में प्रवेश कर लिया । हिमांशु ने 51 किलो फ्लायवेट में झारखंड के बिकास साहिस को हराया जबकि लक्ष्य ने झारखंड के ही प्रकाश पांडे को मात दी ।

चैम्पियनशिप में 300 पुरूष और 179 महिला मुक्केबाज भाग ले रहे हैं ।

महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल की मोनिका मलिक और महाराष्ट्र की संध्या मोरे ने 50 किलोवर्ग में 5 . 0 से जीत दर्ज की ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द