बुमराह निजी कारणों से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर

बुमराह निजी कारणों से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर

  •  
  • Publish Date - February 27, 2021 / 09:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

अहमदाबाद, 27 फरवरी ( भाषा ) तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को निजी कारणों से गुरूवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे क्रिकेट टेस्ट के लिये भारतीय टीम से रिलीज किया गया है ।

बीसीसीआई ने यह जानकारी देते हुए कहा कि चौथे टेस्ट के लिये बुमराह की जगह किसी को टीम में शामिल नहीं किया गया है ।

बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ जसप्रीत बुमराह ने अनुरोध किया था कि निजी कारणों से वह चौथा टेस्ट नहीं खेल पायेंगे ।उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है और वह चयन के लिये उपलब्ध नहीं हैं ।’’

भारतीय टीम श्रृंखला में 2 . 1 से आगे है ।

बुमराह को कार्यभार प्रबंधन के तहत पांच टी20 और तीन वनडे की सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये पहले ही आराम दिया गया है ।

बुमराह ने आस्ट्रेलिया में तीन मैचों में 11 विकेट लिये और ब्रिसबेन में आखिरी टेस्ट पेट की मांसपेशी में खिंचाव के कारण नहीं खेल सके थे। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में उन्होंने पहले टेस्ट में चार विकेट लिये जिसमें भारत को 227 रन से पराजय झेलनी पड़ी थी ।

दूसरे टेस्टमें उन्हें आराम दिया गया जिसे भारत ने 317 रन से जीता । तीसरे टेस्ट में उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया जो भारत ने दस विकेट से जीता था । स्पिनरों की मददगार पिच पर उन्होंने छह ओवर ही डाले ।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द