गक्बेरहा (दक्षिण अफ्रीका), आठ दिसंबर (एपी) दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां दूसरे टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका को जीत के लिए 348 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में स्टंप तक मेहमान टीम ने पांच विकेट पर 205 रन बना लिये।
तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने सलामी बल्लेबाज दिमुथ करूणारत्ने को आउट कर शुरूआत की जिसके बाद डेन पैटरसन और स्पिनर केशव महाराज ने दो दो विकेट झटके।
कप्तान धनंजय डि सिल्वा और कुसल मेंडिस ने स्टंप तक नाबाद 83 रन की साझेदारी बनाकर श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 122 रन से पांच विकेट पर 205 रन तक पहुंचा दिया।
दोनों 39-39 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
एपी नमिता पंत
पंत