चटर्जी के नाबाद अर्धशतक से बंगाल की हरियाणा के खिलाफ सधी शुरुआत

चटर्जी के नाबाद अर्धशतक से बंगाल की हरियाणा के खिलाफ सधी शुरुआत

चटर्जी के नाबाद अर्धशतक से बंगाल की हरियाणा के खिलाफ सधी शुरुआत
Modified Date: January 29, 2026 / 07:17 pm IST
Published Date: January 29, 2026 7:17 pm IST

रोहतक, 29 जनवरी (भाषा) अनुभवी खिलाड़ी सुदीप चटर्जी ने नाबाद अर्धशतकीय की मदद से बंगाल की पारी को संभाला जिससे उनकी टीम ने हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के पहले दिन बृहस्पतिवार को पांच विकेट पर 168 रन बना लिये।

धुंध के कारण मैच शुरू होने में विलंब हुआ और 58 ओवर ही संभव हो पाए।

चटर्जी ने 177 गेंदों में 78 रन बनाकर नाबाद रहते हुए टीम को संकट से उबारा। दूसरे छोर से बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते रहे।

हरियाणा के बायें हाथ के स्पिनर तन्मय बलोड़ा ने शानदार गेंदबाजी की और 11 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिये। अंशुल कंबोज और अमित राणा को एक-एक सफलता मिली।

हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बंगाल ने चटर्जी और अभिमन्यु ईश्वरन के साथ 61 रन की साझेदारी के साथ अच्छी शुरुआत की। ईश्वरन हालांकि 24वें ओवर में बलोड़ा की गेंद पर आउट हो गये। बंगाल की टीम इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रही।

बंगाल ने पिछल मैच में सेना के खिलाफ एक पारी से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल के लिए जगह पक्की कर ली है। टीम ने उस मैच में सात विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया। बंगाल ने बायें हाथ के स्पिनर विकास सिंह को पदार्पण कराया है।

गुजरात ने मनन हिंगराजिया के नाबाद 98 रन की पारी से अगरतला में  त्रिपुरा के खिलाफ पहले दिन सात विकेट पर 267 रन बना लिये।

देहरादून में उत्तराखंड ने कुणाल चंदेला की नाबाद 128 रन की पारी से असम के खिलाफ तीन विकेट पर 279 रन बना लिये।

सेना ने दिल्ली में रेलवे के खिलाफ 55 ओवर के खेल में तीन विकेट पर 174 रन बना लिये।

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में