चेन्नइयिन एफसी ने पंजाब एफसी को हराया

चेन्नइयिन एफसी ने पंजाब एफसी को हराया

  •  
  • Publish Date - February 15, 2025 / 09:02 PM IST,
    Updated On - February 15, 2025 / 09:02 PM IST

चेन्नई, 15 फरवरी (भाषा) चेन्नइयिन एफसी ने डेनियल चीमा चुकवू के आखिरी मिनटों में किये गए गोल की मदद से इंडियन सुपर लीग फुटबॉल में पंजाब एफसी को शनिवार को 2 . 1 से हराया ।

विलमार जोर्डन गिल ने 18वें मिनट में मेजबान टीम के लिये पहला गोल किया जबकि पंजाब के लूका मासेन ने 48वें मिनट में बराबरी का गोल दागा ।

चुकवू ने 84वें मिनट में विजयी गोल किया ।

पंजाब 20 मैचों में 24 अंक लेकर नौवें स्थान पर बना हुआ है जबकि चेन्नइयिन 21 मैचों में 24 अंक के साथ एक पायदान नीचे है ।

भाषा मोना

मोना