15th Hockey India Junior National Championship: छत्तीसगढ़ की टीम ने जीत के साथ की टूर्नामेंट की शुरुआत, गोवा को 5-1 से दी मात
15th Hockey India Junior National Championship: हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ ने अपने पहले मुकबए में गोवा को हराया
15th Hockey India Junior National Championship/Image Credit: Hockey India X Handle
- 15 वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष नेशनल चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत हो चुकी है।
- छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मुकाबला गोवा की टीम से हुआ।
- छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए गोवा को 5-1 से हरा दिया है।
जालंधर: 15th Hockey India Junior National Championship: 15 वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष नेशनल चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इस बार टूर्नामेंट में कुल 30 टीमों ने हिस्सा लिया है। यह टूर्नामेंट इस बार जालंधर में नए डिवीजन आधारित फॉर्मेट में खेला जा रहा है। यह नया फॉर्मेट इस साल के शुरू में सीनियर और सब जूनियर पुरुष, महिला तथा जूनियर महिला नेशनल चैंपियनशिप में ही लागू किया जा चुका था। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 30 टीमों को तीन डिवीजन डिवीजन ‘ए’, डिवीजन ‘बी’ और डिवीजन ‘सी’ में बांटा गया है।
छत्तीसगढ़ की टीम ने गोवा को हराया
15th Hockey India Junior National Championship: वहीं, 15 वीं हॉकी इंडिया जूनियर नेशनल चैंपियनशिप टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की 18 सदस्यीय टीम ने भी हिस्सा लिया है। छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मुकाबला गोवा की टीम से हुआ। इस मैच में छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए गोवा को 5-1 से हरा दिया है। छत्तीसगढ़ और गोवा के बीच हॉकी का मुकाबला जालंधर के सुरजीत सिंह हॉकी स्टेडियम में खेला गया।
गोल कीपर अल्फाज खान ने दिखाया दमदार खेल
15th Hockey India Junior National Championship: छत्तीसगढ़ की टीम ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन हासिल की है। छत्तीसगढ़ की टीम का नेतृत्व बिलासपुर हॉकी एक्सीलेंस सेंटर के आनंद कर रहे हैं और अल्फाज खान ने टीम में गोल कीपर की भूमिका निभाई। आपको बता दें कि, टूर्नामेंट खेलने गई छत्तीसगढ़ की टीम में अधिकतर प्लेयर बिलासपुर हॉकी एक्सीलेंस सेंटर केहै।

Facebook



