CG Shikshak Bharti 2025 Notification: छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती का इंतजार खत्म, इतने पदों पर होगी भर्ती, यहां देखिए पूरी डिटेल

CG Shikshak Bharti 2025 Notification: छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती का इंतजार खत्म, इतने पदों पर होगी भर्ती, यहां देखिए पूरी डिटेल

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 11:55 AM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 07:34 PM IST

Anganwadi Vacancy 2025 CG Notification: दिवाली से पहले निकली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए बंपर भर्ती / Image: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • अतिथि शिक्षकों की भर्ती
  • डीएमएफ फंड से मानदेय शिक्षक नियुक्त
  • सभी विषयों की पढ़ाई हो रही है

कोरबा: CG Shikshak Bharti 2025 Notification शहर से लगभग अस्सी किलोमीटर दूर पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पचरा के हाई स्कूल में विद्यार्थियों की कोई कमी नहीं है। आसपास के एक दर्जन से अधिक गाँव के विद्यार्थी इस विद्यालय बहुत ही उम्मीद के साथ यह सोचकर दाखिला लेते हैं कि यहाँ से पढ़कर, पास होकर आगे की पढ़ाई जारी रखेंगे। पिछले कुछ सालों से उनके गाँव के सबसे नजदीक इस विद्यालय में नियमित शिक्षको की कमी थी। स्कूल में शिक्षकों की कमी उन्हें ही नहीं उनके माता-पिता को भी अक्सर चिंता में डालती थी। जिला प्रशासन द्वारा जिले में संचालित ऐसे विद्यालय जहाँ युक्ति युक्तकरण के पश्चात भी शिक्षको की कमी रह गई थीं उन विद्यालयों की सूची तैयार कर डीएमएफ से मानदेय के आधार पर नियुक्ति प्रदान की गई है। जिला प्रशासन की इस पहल के बाद शासकीय हाई स्कूल पचरा में अब किसी विषय का कालखण्ड खाली नहीं जाता। दूरस्थ क्षेत्र से स्कूल आने वाले हर विद्यार्थियों को इस विद्यालय में शिक्षको से अध्यापन व विषय ज्ञान मिलता है।

Read More: Influencer Asfiya Khan Accident News: दर्दनाक सड़क हादसे में इंफ्लुएंसर असफिया खान की मौत, चार पलटी खाकर रोड ​किनारे जा गिरी अर्बन क्रूजर

Chhattisgarh Guest Teacher का कितना वेतन?

CG Shikshak Bharti 2025 Notification जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ से मानदेय के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। इसी क्रम में पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पचरा में संचालित हाई स्कूल में भी शिक्षको की कमी बनी हुई थी। कई विषयों के नियमित शिक्षक नहीं होने से यहाँ के विद्यार्थी उन विषयों की पढ़ाई अन्य शिक्षको के माध्यम से करते तो थे लेकिन उन्हें अक्सर महसूस होती थी कि काश सभी विषयों के लिए शिक्षक उपलब्ध हो। जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ से की गई मानदेय शिक्षको की नियुक्ति से जहाँ विद्यार्थियों को शिक्षक मिल गए, वहीं गाँव के आसपास रहने वाले बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साथ अध्यापन का अवसर भी मिल गया है।

पचरा के हाई स्कूल में मानदेय शिक्षक के रुप में अध्यापन कराने वाली शिक्षिका अभिलाषा सिंह तंवर और लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि मास्टर डिग्री लेने के बाद उन्होंने बीएड किया ताकि स्कूल में पढ़ाई करा सके। जिले में मानदेय शिक्षक की भर्ती होने पर उन्होंने अपना आवेदन किया था, अब नियुक्ति होने के बाद वह स्कूल में पढ़ाती है। उन्होंने बताया कि मानदेय शिक्षक के रूप में स्कूल में अवसर मिलना उनके लिए सौभाग्य का विषय है। मानदेय मिलने से घर का खर्च चलाने में सहूलियत होने लगी है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को भी खुशी होती है कि उनका कोई भी विषय खाली नहीं जाता। इस विद्यालय में कक्षा नवमीं में 48 और कक्षा 10वीं में 25 विद्यार्थी है। विद्यालय में गणित,अंग्रेजी और विज्ञान के शिक्षक है। मानदेय शिक्षिकाओं द्वारा हिंदी,सामाजिक विज्ञान और अन्य विषयों की पढ़ाई कराई जाती है। विद्यालय में अध्ययन करने वाली छात्राओं विद्या, मानमती, सुहानी यादव ने बताया कि पहले विद्यालय में कम शिक्षक थे। अब नए शिक्षको के आने से सभी विषयों की पढ़ाई होती है। विद्यार्थियों ने बताया कि इस स्कूल में बहुत दूर-दूर के गाँव से लड़के-लड़कियां पढ़ाई करने आती है। सभी विषयों की पढ़ाई होने से हम लोग का मन भी स्कूल आने में होता है।

Chhattisgarh Guest Teacher के कितने पदों पर भर्ती?

Chhattisgarh Guest Teacher Vacancy 2025: गौरतलब है कि खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफ) से मानदेय के आधार पर 480 अतिथि शिक्षकों का निर्णय लिया गया है। इन अतिथि शिक्षकों में प्राथमिक शाला के 243, माध्यमिक शाला के 109 और हाई तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों में व्याख्याताओं के 128 पदो पर भर्ती की जा रही है। खास बात यह है कि विगत शिक्षण सत्र में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य करने वाले शिक्षकों को इस सत्र की नियुक्ति में प्राथमिकता दी जा रही है। इसके साथ अतिथि शिक्षकों को गत वर्ष दिये जाने वाले मानदेय में भी वृद्धि कर दी गई है। इस सत्र में प्राइमरी स्कूल के अतिथि शिक्षकों को 11 हजार, मिडिल स्कूल के अतिथि शिक्षकों को 13 हजार और हाई-हायर सेकेण्डरी के अतिथि व्याख्याताओं को 15 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। विगत वर्ष भृत्य को 8000, प्राइमरी स्कूल के अतिथि शिक्षकों को 10 हजार, मिडिल स्कूल के अतिथि शिक्षकों को 12 हजार और हाई-हायर सेकेण्डरी के अतिथि व्याख्याताओं को 14 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया गया था।

Read More: Chennai Cargo Plane Fire News: लैंडिंग से पहले कार्गो विमान के इंजन में लगी आग, एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी, और फिर… 

CG Shikshak Bharti 2025 में कुल कितने अतिथि शिक्षकों की भर्ती हो रही है?

CG Shikshak Bharti 2025 में कुल 480 अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जा रही है।

CG Shikshak Bharti 2025 में मानदेय कितना तय किया गया है?

इस सत्र में प्राइमरी स्कूल के लिए ₹11,000, मिडिल स्कूल के लिए ₹13,000 और हाई-हायर सेकेंडरी के लिए ₹15,000 प्रतिमाह मानदेय तय किया गया है।

CG Shikshak Bharti 2025 में प्राथमिकता किसे मिलेगी?

पिछले सत्र में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य कर चुके उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

CG Shikshak Bharti 2025 के तहत पचरा हाई स्कूल में क्या बदलाव आया?

पचरा हाई स्कूल में सभी विषयों के शिक्षक उपलब्ध हो गए हैं, जिससे कोई भी पीरियड खाली नहीं जाता।

CG Shikshak Bharti 2025 के तहत किन स्तरों के लिए भर्ती हो रही है?

भर्ती प्राथमिक, मिडिल, हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए की जा रही है।